About Us

gk-for-quiz.com वेबसाइट में आपका स्वागत है। यह वेबसाइट प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है। इस वेबसाइट में, विगत वर्षों में पूंछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों को क्विज के रूप में दिया गया है और साथ ही साथ कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नों का भी संग्रह किया गया है।

इन क्विज प्रश्नों के साथ आप अपने तैयारी को और भी बेहतर बना सकते हैं।

About Me,

मैं एक अध्यापक हूँ। मेरा नाम संदीप मौर्या है मैं उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में रहता हूँ। मेरा पढाई में रुचि होने के साथ-साथ लिखने का भी शौक है। मैंने अपनी Blogging की Journey 2018 में शुरू किया था और तभी से मैं ब्लॉग लिख रहा हूँ।

Website Name,

मैंने स्नातक(B.Sc Maths) की पढाई MLK PG College Balrampur (UP) से की है। स्नातक की पढाई पूरी करने के बाद, Teaching में रुचि होने के कारण, Primary School में अध्यापक बनने के लिए मैंने दो वर्ष का BTC(D.EL.ED) की पढ़ाई की है।

FOLLOW ON,

Instagram – Click Here